Loading...
अभी-अभी:

भारत के शूटर्स मनु भाकर और सौरभ चौधरी ने गोल्ड मेडल पर किया कब्जा

image

Feb 28, 2019

भारत के शूटर्स मनु भाकर और सौरभ चौधरी की जोड़ी ने बुधवार को यहां आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्सड टीम इवेंट का गोल्ड मेडल जीत लिया। मनु और सौरभ ने फाइनल में 483.4 का स्कोर किया। इस इवेंट के साथ ही वर्ल्ड कप खत्म हो गया। भारत इस वर्ल्ड कप में हंगरी के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर रहा। उसने तीन गोल्ड मेडल जीते। 

हंगरी के शूटर्स ने भी कुल तीन गोल्ड मेडल जीते। चीन ने दस मेडल जीते। हालांकि, वह सिर्फ एक स्वर्ण पदक ही अपने नाम कर पाया। उसने 6 रजत और 3 कांस्य पदक जीते। रूस के खिलाड़ियों ने एक स्वर्ण और एक रजत पदक जीते। 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्सड टीम इवेंट में चीन की जियांग रैनजिन और झांग बोवेन की जोड़ी 477.7 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही। उन्हें सिल्वर मेडल मिला। 

बता दें कि दक्षिण कोरियाई जोड़ी किम मिनजुंग और पार्क डेईहुन की जोड़ी ने 418.8 अंक हासिल किए। उन्हें ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा।इस वर्ल्ड कप में सौरभ का यह दूसरा गोल्ड मेडल है। वे पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा का स्वर्ण पदक पहले ही अपने नाम कर चुके हैं। सौरभ ने वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने तब 245 का स्कोर बनाकर यूक्रेन के ओलेह ओमेलचुक का रिकॉर्ड तोड़ा था। सौरभ ने स्वर्ण पदक के साथ 2020 टोक्यो ओलिंपिक के लिए भी क्वालिफाई कर लिया था।