Loading...
अभी-अभी:

द. अफ्रीका को 8 विकेट से हराकर भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम ने जीती सीरीज

image

Dec 30, 2019

लंदनः यशस्वी जायसवाल के चार विकेट और नाबाद 89 रन की मदद से भारत की अंडर 19 टीम ने दूसरे युवा वनडे में दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हराकर सीरीज जीत ली है। भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीकी टीम क 202 गेंदें शेष रहते दूसरे वनडे मुकाबले में आठ विकेट से पराजित कर दिया। यशस्वी जायसवाल की 13 रन पर चार विकेट की जबरदस्त गेंदबाजी के बाद नाबाद 89 रन की लाजवाब अर्धशतकीय पारी खेली।

इस तरह से खेल को दिया अंजाम

भारतीय युवा टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले मेजबान टीम को बल्लेबाजी का मौका दिया, जिसके बल्लेबाज निर्धारित 50 ओवरों तक टिक ही नहीं सके और पूरी टीम 29.5 ओवर में 119 रन बनाकर ढेर हो गई, जिसमें ओपनिंग क्रम के एंड्रू लुई ने 24 और जोनाथन बर्ड ने 25 रन की बड़ी पारियां खेलीं। उसके छह बल्लेबाज दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच सके। जीत के लिए 120 रन के लक्ष्य के जवाब में जायसवाल ने 56 गेंद की अपनी पारी में 14 चौके और तीन छक्के लगाए। राजस्थान रॉयल्स ने इस युवा खिलाड़ी को आईपीएल नीलामी 2020 के दौरान 2.4 करोड़ रुपये में खरीदा है। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय युवा टीम के ओपनर यशस्वी ने 56 गेंदों की पारी में 14 चौके और 3 छक्के लगाते हुए नाबाद 89 रन बनाएऔर ध्रुव जुयाल (नाबाद 26) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिये 94 रन की साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी। भारतीय अंडर 19 टीम ने 16.2 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।