Loading...
अभी-अभी:

भारतीय कप्तान मितली राज रही मैन ऑफ द मैच, इनामी राशि ने बटोरी सुर्खियां

image

Jun 5, 2018

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हालिया अपना दोहरा चरित्र सबके सामने दिखाया है जहां BCCI  पुरूष टीमों पर पैसा उड़ाती नज़र आती है तो वही जब महिला टीम कि बात आती है तो BCCI कि बाहें सिमट जाती है बता दें कि आईपीएल टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को सिर्फ एक कैच के लिए 1 लाख रूपए दिए जाते हैं ज्ञात हो की आईपीएल के हर मैच में नई सोच के लिए हर मैच में कप्तान को स्टार प्लस नई सोच के लिए 1500 यूएस डॉलर करीब एक लाख रुपए का चेक दिया जाता था।

भारतीय कप्तान मितली राज रही मैन ऑफ द मैच

बता दें कि वुमन्स एशिया कप टी20 टूर्नामेंट के पहले मुकाबले के दौरान भारतीय महिला टीम ने थाइंलैंड को हराया और इस जीत कि क्वीन रही थी भारतीय कप्तान मितली राज जिन्होंने 97 रनों की नाबाद पारी खेली जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से पुरुस्कृत किया गया।

BCCI की इनामी राशि ने बटोरी सुर्खियां

लेकिन इस मैच में मिताली की पारी से ज्यादा अगर किसी ने सुर्खियां बटोरी तो वह थी BCCI की इनामी राशि उन्हें 250 डॉलर यानी 17,000 रुपए के करीब ईनामी राशि मिली जिसे देख फैंस का बोर्ड पर खूब गुस्सा फूटा सोशल मीडिया पर एक फैन ने लिखा ये आप उन्हें अवॉर्ड से सम्मानित कर रहे हो या फिर किसी चीज का डोनेशन दे रहे हो वहीं एक फैन ने लिखा कि बीसीसीआई को शर्म आनी चाहिए।