Loading...
अभी-अभी:

मुक्केबाजी में भारत के खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन, क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

image

Oct 31, 2018

देश के अलावा इस समय विदेशों में भी खेलों का दौर चल रहा है भारत में नेशनल मुक्केबाजी चैंपियनशिप प्रतियोगिता का खुमार पूरे शबाव पर है इसमें पूर्व युवा विश्व चैंपियन सचिन सिवाच ने नॉकआउट जीत दर्ज की है इसके साथ ही सचिन ने सीनियर राष्ट्रीय पुरूष मुक्केबाजी चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। यहां बता दें कि सचिन रेलवे की टीम से खेलते हैं और रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड की तरफ से खेल रहे 19 वर्षीय सिवाच ने चंडीगढ़ के मंसूर अहमद को दूसरे दौर के इस मुकाबले के तीसरे राउंड में नॉकआउट किया है।

बता दें कि नेशनल मुक्केबाजी चैंपियनशिप में सचिन के अलावा मनीष और गौरव ने भी अपनी जगह बनाई है वहीं सेना खेल नियंत्रण बोर्ड के लिये खेल रहे राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता मनीष कौशिक ने अरूणाचल प्रदेश के होंगरैंग कोंगकांग को आसानी से हराकर अंतिम आठ में प्रवेश किया है। गौरतलब है कि मुक्केबाजी में भारत के खिलाड़ियों द्वारा शानदार प्रदर्शन किया जा रहा है।

वहीं नेशनल प्रतियोगिता में युवा रजत पदक विजेता अंकुश दहिया ने भी चंडीगढ़ के रोहित कुमार को 5-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। बता दें कि दहिया प्रतियोगिता में आरएसपीबी की तरफ से खेल रहे हैं। इसके अलावा पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन मदन लाल ने भी 56 किग्रा में मेघालय के जाइरवा जस्टरवेल पर 5-0 से जीत दर्ज करके अंतिम आठ में स्थान पाया है।