Apr 10, 2020
नई दिल्ली: भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज़ शोएब अख्तर के उस प्रस्ताव को सिरे से नकार दिया, जिसमें उन्होंने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर धन जुटाने के लिए टीवी पर भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की एक दिवसीय श्रृंखला खेलने की बात कही थी। कपिल देव ने कहा कि धन की जरुरत नहीं है, और क्रिकेट मैच के लिए जान को खतरे में डालना कहां की समझदारी है?
खेल देश से बड़ा नहीं हो सकता
दरअसल, बुधवार को शोएब अख्तर ने खतरनाक वायरस से जंग में संयुक्त रूप से धन जुटाने के लिए बंद दरवाजे की एक दिवसीय श्रृंखला का प्रस्ताव रखा था। कपिल देव ने कहा था कि इस प्रस्ताव को अमल में लाना संभव नहीं है। कपिल देव ने पीटीआई से बात करते हुए कहा कि, 'वह अपनी राय रखने के हकदार हैं, किन्तु हमें पैसे जुटाने की जरुरत नहीं है। हमारे पास पर्याप्त है।' कपिल देव ने आगे कहा कि, 'खैर, BCCI ने बड़ी राशि (51 करोड़ रुपये) सहायता में दी है और अगर आवश्यकता पड़ती है तो वह और पैसे देने में सक्षम है।' विश्व कप विजेता टीम इंडिया के कप्तान ने कहा कि, 'अगले 6 महीने तक क्रिकेट होनी ही नहीं चाहिए। इसमें काफी जोखिम है।' 61 वर्षीय कपिल ने कहा कि इन दिनों सभी का ध्यान लोगों की जान बचाने पर होना चाहिए। जब चीजें सामान्य हो जाएंगी तो क्रिकेट फिर से आरम्भ हो जाएगा। खेल देश से बड़ा नहीं हो सकता।