Loading...
अभी-अभी:

छिंदवाड़ाः अंतर्राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन टूर्नामेंट एशियन गेम प्रतियोगिता में खुशी इंगोले बनी चैंपियन

image

Jan 3, 2020

अंतर्राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन टूर्नामेंट एशियन गेम प्रतियोगिता में छिंदवाड़ा की खुशी इंगोले ने जीत का परचम लहराया है और उन्होंने चैंपियन का खिताब जीता है। छिंदवाड़ा के बरारीपुरा निवासी खुशी इंगोले ने तमाम दिक्कतों और आर्थिक परेशानियों को पीछे छोड़ न केवल छिंदवाड़ा बल्कि देश का नाम एशिया में रोशन किया है। हाल ही में बिहार में आयोजित एशियन गेम प्रतियोगिता में नंबर वन आकर खुशी ने छिंदवाड़ा को गौरव दिलाया।

आर्थिक तंगी के बावजूद खुशी ने नहीं मानी हार

खुशी के पिता मुरलीधर इंगोले पेशे से एक ड्राइवर है। बिहार में आयोजित हुई इंडो नेपाल अंतरराष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन टूर्नामेंट में जब खुशी का चयन हुआ तो यहां तक पहुंचाने के लिए भी परिवार के पास पर्याप्त पैसे नहीं थे। लेकिन खुशी ने हार नहीं मानी और परिवार वाले सहित अन्य रिश्तेदारों की मदद से प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। स्पर्धा में खिताब अपने नाम करने के बाद देश खुशी को पहचान मिली है। प्रतियोगिता के सभी वर्गों में खुशी ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए देश को चैंपियन का खिताब दिलाया। आज जैसे ही खुशी छिंदवाड़ा पहुंचीं शहरवासियों ने फूलमाला, ढोल, नगाड़ों से उनका जोरदार स्वागत किया।