Loading...
अभी-अभी:

दिग्गज स्टार फुटबॉलर रोनाल्डो की पेपर से बनाई प्रतिमा

image

Feb 12, 2020

दिग्गज स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पेपर से एक प्रतिमा बनाई गई। इटली के वियारिजियो में कॉर्निवल के दौरान इसकी परेड निकाली गई। इस प्रतिमा की ऊंचाई चार मंजिल इमारत के बराबर है। वियारिजियो का कॉर्निवल विश्वभर में लोकप्रिय आइडल को दर्शाने के लिए प्रसिद्ध है।

स्टैच्यू को रोबोट जैसा लुक दिया
रिपोर्टस के अनुसार रोनाल्डो के स्टैच्यू को सिल्वर रंग में रोबोट जैसा लुक दिया गया है। इससे पहले जनवरी में पुर्तगाल के चॉकलेट निर्माता जॉर्ज कारडोसो ने चॉकलेट से रोनाल्डो का एक स्टेच्यू बनाया था। चॉकलेट से बना रोनाल्डो का स्टैच्यू सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।

स्टेच्यू को बनाने में 120 किलो चॉकलेट का इस्तेमाल
बता दें कि स्विट्जरलैंड के गिविसेज में एक चॉकलेट फैक्ट्री में बने 1.87 मीटर लंबे इस स्टेच्यू को बनाने में 120 किलो चॉकलेट का इस्तेमाल किया गया था।