Loading...
अभी-अभी:

स्टार शटलर पीवी सिंधू ने सेमीफाइनल में पहुंचकर पदक किया पक्का

image

Aug 4, 2018

इंडिया की स्टार शटलर पीवी सिंधू ने शुक्रवार को यहां जापान की नोजोमी ओकुहारा को सीधे गेम में पराजित कर विश्व चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में  पहुंचकर पदक पक्का किया सिंधू ने ओकुहारा को 58 मिनट तक चले क्वार्टरफाइनल में 21-17 21-19 से पराजित किया और अब वह कल सेमीफाइनल में दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी अकाने यामागुची से भिड़ेंगी।

भारतीय खिलाड़ी पूरे मुकाबले में सर्वश्रेष्ठ

दुनिया की तीसरे नंबर की इस खिलाड़ी ने दुनिया की छठे नंबर की प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ दबदबे भरा प्रदर्शन किया दोनों गेम में ओकुहारा ने शुरू में बढ़त बनाई हुई थी लेकिन सिंधू ने दोनों में वापसी करते हुए फतह हासिल की सिंधू गत वर्ष विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में 19-21 22-20 20-22 से हार गई थी लेकिन आज भारतीय खिलाड़ी पूरे मुकाबले में सर्वश्रेष्ठ रहीं।

सिंधू ने 3 मैचों में की जीत हासिल

इस जीत का मतलब है कि संधू का इस जापानी खिलाड़ी के खिलाफ रिकार्ड 6-6 से बराबर हो गया है गत वर्ष विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल के बाद दोनों एक दूसरे से 5 बार आमने सामने हुई जिसमें आज का मैच भी शामिल है इसमें सिंधू ने 3 में जबकि ओकुहारा ने दो में जीत हासिल की यह सिंधू का विश्व चैम्पियनशिप में चौथा पदक होगा उनके नाम पहले ही दो कांस्य और एक रजत पदक है इससे पहले साइना नेहवाल एकतरफा क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दो बार की चैम्पियन कैरोलिना मारिन से सीधे गेम में हारकर बाहर हो गई साइना और मारिन के बीच यह मुकाबला पूरी तरह से एकतरफा रहा मारिन ने 21. 6, 21 . 11 से जीत दर्ज की।

बी साई प्रणीत जापान के केंटो मोमोटा को नही दे सके टक्कर

पुरूषों के क्वार्टरफाइनल में बी साई प्रणीत जापान के केंटो मोमोटा को टक्कर नहीं दे सके और महज 39 मिनट में 12-21 12-21 से हार गये मिश्रित युगल में अश्विनी पोनप्पा ओर सात्विक साइराज रांकीरेड्डी शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन के झेंग सिवेइ और हुआंग याकियोंग से क्वार्टर फाइनल में 17. 21, 10. 21 से हारकर बाहर हो गए।

पहले गेम में साइना पर बनाया दबाव

साइना ने हारने के बाद कहा कि आज वह काफी तेज खेली और पूरा कोर्ट उसने कवर कर रखा था कल मेरा मैच काफी देर तक चला लिहाजा इतनी तेज रफ्तार खिलाड़ी का सामना करना मुश्किल था उसने मुझे मेरा खेल दिखाने का मौका ही नहीं दिया मारिन ने कहा कि मैं पहले दिन से अच्छा खेल रही हूं मैं दुनिया में सबसे तेज खेलती हूं जो मेरी ताकत है मुझे सेमीफाइनल में पहुंचने की बहुत खुशी है मैं कल हि बिंगजियाओ के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की कोशिश करूंगी मारिन ने पहले गेम में साइना पर दबाव बनाया उसने 12 मिनटमें पहला गेम जीत लिया। दूसरे गेम में साइना ने अच्छा संघर्ष किया लेकिन मारिन ने वापसी करके 10 मैच प्वाइंट बनाये और जीत दर्ज की।