Loading...
अभी-अभी:

ऐथलेटिक्स में खिलाड़ियों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन, सात गोल्ड मैडल किये देश के नाम

image

Aug 31, 2018

जकार्ता में चल रहे एशियन गेम्स 2018 में भारतीय खिलाड़ी लगातार अपने बेहतरीन प्रदर्शन से देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया का दिल जित रहे है खेल मंत्रालय के मुताबिक इस बार खिलाड़ियों का प्रदर्शन बीते सालों से बेहतर है ऐथलेटिक्स में भारतीय खिलाड़ियों ने पिछले 40 सालों का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

सात गोल्ड किये देश के नाम

गुरुवार को ट्रैक ऐंड फील्ड (ऐथलेटिक्स) खिलाड़ियों ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करते देश को सात गोल्ड मैडल दिलाये है। यह 1978 एशियन गेम के बाद से भारत का अब तक का सबसे बेहतर प्रदर्शन है। भारत ने अब तक ऐथलेटिक्स में  सात गोल्ड, 10 सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल जीत लिए है। अनुभवी खिलाड़ी जिनसन जॉनसन ने 3 मिनट 44.72 सेकंड के समय में ईरान के आमिर मोरादी को पछाड़कर गोल्ड मेडल पर कब्ज़ा किया।

भारत के द्वारा जीते गये मेडल की संख्या 59

इस तरह एशियन गेम्स 2018 में भारत के गोल्ड पदकों की कुल संख्या तक पहुंच गई है जो 2014 से 11 थी वहीं भारत के द्वारा जीते सभी पदको की संख्या भी 59 तक पहुंच गई  पिछले खेलों में 57 ही थी। उल्लेखनीय है कि अभी और दो दिन की प्रतियोगिताएं बाकी हैं। ऐसे में भारत को और मैडल जितने की उम्मीद है। गौरतलब है कि भारतीय महिला हॉकी टीम भी फाइनल में पहुंच गई है जिसका मुकाबला अब जापान से होगा।