Loading...
अभी-अभी:

इस बार इंडियन सुपर लीग का खिताबी मुकाबला दर्शकों के बगैर ही खेला जायेगा...

image

Mar 15, 2020

दिनों दिन बढ़ती जा रही कोरोना की मार से आज हर कोई परेशान है। हर तरफ इस वायरस का साया देखने को मिल रहा है, और अब तक इस वायरस ने 5000 से अधिक लोगों कि जानें जा चुकी है। कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते एटीके और चेन्नइयन एफसी के बीच खेला जाने वाला इंडियन सुपर लीग का खिताबी मुकाबला 14 मार्च को दर्शकों के बगैर खेला जाएगा। गुरुवार को इस बात की जानकारी आयोजकों ने दी है।

एटीके ने बंगलूरू एफसी को दी मात
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डेविड विलियम्स (63वें, 79वें मिनट) के डबल गोल के दम पर एटीके ने आईएसएल के सेमीफाइनल के दूसरे चरण में बंगलूरू एफसी को 3-1 से और कुल 3-2 के अंतर से मात देकर लगातार तीसरी बार फाइनल में प्रवेश किया था।

खिताब ​जीतने के लिए दोनों टीमें दिखायेंगी अपना दमखम
बता दें कि अब कोरोनावायर के कहर के बीच 14 मार्च (रविवार) को दोनों ही टीमें खिताब जीतने के लिए अपना दम लगाएंगी। बता दें कि खेल मंत्रालय के द्वारा जारी गाइडलाइन्स को ध्यान में रखते हुए लीग ऑर्गेनाइजर्स फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड (FSDL)ने आईएसएल के फाइनल को बंद दरवाजों के बीच आयोजित करने का फैसला किया है।