Mar 15, 2020
पूरा देश कोरोना वायरस के कहर से प्रभावित हो रहा हैं। इसका असर बॉलीवुड इंडस्ट्री पर भी देखने को मिल रहा है। इसकी वजह से कई सारी फिल्मों की रिलीज डेट और शूटिंग रोक दी गई है। अब इस लिस्ट में एक और फिल्म का नाम शामिल हो गया है। अभिनेता शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी की शूटिंग रोक दी गई है। शाहिद कपूर ने खुद सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी शेयर की है।
टीम जर्सी ने शूटिंग रोकी
एक्टर शाहिद ने ट्विटर अकाउंट पर लिखा- इन हालातों में ये हमारी सामाजिक जिम्मेदारी बनती है कि इस वायरस से बचने के लिए अपनी तरफ से हरसंभव प्रयास किए जाने चाहिए। टीम जर्सी ने अपने आगे की शूटिंग रोक दी है। सभी से घर जाकर अपना ख्याल रखने और घरवालों का ख्याल रखने के लिए कहा गया है। जिम्मेदारी क एहसास करें। सुरक्षित रहें।
कोरोना वायरस से फिल्म मेकर्स को हो रहा नुकसान
बता दें कि मनोरंजन जगत को भी कोरोना वायरस का काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। सरकार ने देश के बड़े शहर जैसे कि दिल्ली, कर्नाटक, ओडिशा और केरल जैसे शहरों में सिनेमा हॉल्स और थिएटर बंद करा दिए हैं। बता दें कि कई सारी फिल्मों की रिलीज डेट रोक दी गई है। अभिनेता अक्षय कुमार की सूर्यवंशी 24 मार्च को रिलीज होने वाली थी जो अब नहीं होगी। इसके अलावा हालिया रिलीज फिल्म बागी 3 और अंग्रेजी मीडियम की कमाई में भी भारी गिरावट देखने को मिल रही है। अभिनेता अक्षय कुमार की सूर्यवंशी के बाद अब अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की फिल्म संदीप और पिंकी फरार की शूटिंग भी रोक दी गई है। हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि ये फिल्म आगे किस दिन रिलीज की जाएगी।