Loading...
अभी-अभी:

मास्टर ब्लास्टर के रिकॉर्ड को ध्वस्त करेंगे 'विराट'

image

Oct 17, 2018

वेस्टइंडीज को 2 मैचों की टेस्ट श्रृंखला में क्लीन स्वीप करने के बाद अब भारतीय टीम, वेस्टइंडीज के साथ 5 वनडे मैचों की श्रृंखला खेलने को तैयार है जिसका पहला मैच 21 अक्टूबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा इस सीरीज में जहाँ दर्शक कड़ी टक्कर की उम्मीद कर रहे हैं,  वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए यह सीरीज एक और बड़ा रिकॉर्ड बनाने की संभावनाएं लेकर आ रही है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ किसी भारतीय बल्लेबाज़ द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड, जो अभी मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम है, इसी रिकॉर्ड से विराट कोहली मात्र 187 रन पीछे हैं उम्मीद जताई जा रही है कि ये 187 रन बनाना पांच वनडे मैचेस में विराट कोहली के लिए कोई बड़ी बात नहीं है वर्तमान में ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने इंडीज के खिलाफ 39 मैचों में 1573 रन बनाए हैं इस दौरान उनका औसत 52.73 रहा है।

वहीं विराट कोहली ने अब तक इंडीज के खिलाफ खेले गए 27 वनडे मैचों में 60.30 के औसत से 1387 रन बनाए हैं कोहली द्वारा इन मैचों में 4 शतक और 9 अर्धशतक भी लगाए हैं साथ ही विराट कोहली के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए इसकी प्रबल सम्भावना है कि कोहली, सचिन के रिकॉर्ड को ध्वस्त का रहेंगे।