Loading...
अभी-अभी:

आखिर क्यों बदलना पड़ा IPL-11 का कार्यक्रम, पढ़िए पूरी खबर

image

Mar 29, 2018

इंडियन प्रीमियर लीग का 11वां संस्करण सात अप्रैल से मुम्बई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले उद्घाटन मुकाबले के साथ ही शुरू हो जाएगा। अगले महीने शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के दो मैचों के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। ऐसा कर्नाटक में विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा होने के बाद किया गया है। 

बता दें कि इस कारण दिल्ली में 21 अप्रैल को गौतम गंभीर की कप्तानी वाली दिल्ली डेयरडेविल्स और विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होने वाला टूर्नामेंट का 19वां मैच अब बेंगलुरु टीम का घरेलू मैच होगा और बेंगलुरु में खेला जाएगा।

बेंगलुरु में 12 मई को बेंगलुरु और दिल्ली के बीच खेला जाने वाला 45वें नंबर का मैच अब दिल्ली का घरेलू मैच होगा और दिल्ली में खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट 51 दिन तक चलेगा। टूर्नामेंट के लीग मैच सात अप्रैल से 20 मई तक होंगे तथा फाइनल 27 मई मुम्बई में ही खेला जाएगा।