Loading...
अभी-अभी:

पुलवामा हमले के बाद खेलों के माध्यम से हम देशों के संबंध जोड़ने में सहायक हो सकते हैं : सुशिल कुमार

image

Feb 21, 2019

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आत्मघाती आतंकी हमले के बाद देश भर के खिलाड़ी जहां पाकिस्तान के साथ हर तरह संबंध खत्म करने की वकालत कर रहे हैं वहीं दिग्गज पहलवान सुशील कुमार ने कुछ अलग ही रास्ता पकड़ लिया है दो बार के इस ओलिंपिक पदक विजेता पहलवान सुशिल कुमार ने कहा है कि वे पुलवामा आतंकी हमले की बिलकुल जरूर निंदा करते हैं किन्तु दोनों देशों के मध्य खेल संबंध प्रभावित नहीं होने चाहिए क्योंकि 'खेल सभी को जोड़ते हैं।

इंटर-कॉलेज स्पोर्ट्स मीट उड़ान 19।0 का किया शुभारंभ

पहलवान सुशील कुमार यहां प्रियदर्शनी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित की गई इंटर-कॉलेज स्पोर्ट्स मीट उड़ान 19।0 का शुभारंभ करने आए थे सुशील ने यहां कहा है कि 'पुलवामा में CRPF में हुए आत्मघाती आतंकी हमले की मैं पुरजोर निंदा करता हूं मैं सैनिकों और उनके परिवारों को सलाम करता हूं मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि पूरा देश एक जुट होकर उनके साथ खड़ा है।

हरभजन सिंह ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच का किया बहिस्कार

इसके अलावा सुशील कुमार ने कहा है कि 'हालांकि मैं यह मानता हूं कि इस अप्रिय घटना के बाद भी दोनों देशों के खेल संबंधों पर प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए खेलों के माध्यम से हम देशों के संबंध जोड़ने में सहायक हो सकते हैं खेल सभी को जोड़ते हैं और इन्हें बढ़ावा दिया जाना चाहिए पुलवामा में हुए हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है इस घिनौने हमले के बाद दिग्गज क्रिकेटर हरभजन सिंह ने वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तान के खिलाफ मैच का बहिस्कार करना चाहिए।