Loading...
अभी-अभी:

अश्विन की गलती पंजाब पर पड़ी भारी, केकेआर ने 28 रनों से दे दी शिकस्त

image

Mar 28, 2019

आईपीएल 12वें सीजन के छठे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में केकेआर ने 28 रनों से पंजाब को मात दे दी है। इस मैच में टॉस जीतकर पंजाब की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। वहीं, उथप्पा और राणा के शानदार अर्धशतक और रसेल के 48 रनों की ताबड़तोड़ पारी के दम पर केकेआर ने पंजाब को 219 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था।

इसके जवाब में उतरी पंजाब की टीम के सलामी बल्लेबाज़ पूरी तरह से नाकाम रहे, लेकिन मयंक अग्रवाल और मिलर ने बेहतरीन अर्धशतक जरूर जड़ा, किन्तु वे टीम को जीत नहीं दिला सके और पंजाब की पूरी टीम निर्धारित 20 ओवरों में 191 रन ही बना सकी। 

हालाँकि, इस मैच में 16।5 ओवर में मोहम्मद शमी ने धुआंधार पारी खेल रहे रसेल को बोल्ड कर दिया था, किन्तु अंपायर ने इसे नो बॉल दे दिया। लेकिन इसमें गलती शमी कि नहीं बल्कि, कप्तान अश्विन की थी, जिन्होंने तीन की जगह चार फील्डर रिंग के बाहर खड़े कर दिए थे। यही गलती पंजाब को भारी पड़ी और रसेल ने मात्र 17 गेंदों पर 48 रन ठोंकर केकेआर को जीत दिला दी।