Loading...
अभी-अभी:

Paris Olympics 2024 : 150 ग्राम ओवरवेट होने की वजह से विनेश फौगाट फाइनल मुकाबले से पहले ही बहार , पीएम मोदी ने भी निराशा जाहिर करी

image

Aug 7, 2024

Paris Olympics 2024 : विनेश फौगाट के साथ-साथ पूरे भारत देश को भी बड़ा झटका लगा है. कल तक जो भारत देश विनेश फौगाट के साथ गोल्ड मेडल का सपना देख रहा था उसका दिल आज पूरी तरह से टूट गया है. विनेश के ओवरवेट होने की वजह से उन्हे फाइनल मुकाबले के ठीक पहले पेरिस ओलंपिक से बहार कर दिया गया है. मुकाबले से पहले विनेश का वेट ज्यादा आया था जिस वजह से अब उन्हे अयोग्य घोषित कर दिया है. 50 किलों कुश्ती की कैटेगरी में विनेश फौगाट फाइनल में पहुंची थी लेकिन फाइनल से पहले उनका तोड़ा ज्यादा आया.  

इसकी पुष्टी भी भारतीय ओलंपिक संघ ने की है.  यहां देखिए भारतीय ओलंपिक संघ ने क्या कहा - 

हरियाणा की 29 वर्षीय पहलवान अपना पहला ओलंपिक मेडल जीतने की उम्मीदें धराशायी हो गई हैं क्योंकि फाइनल में अयोग्य होने के कारण अब विनेश सिलवर मेडल भी नहीं ले पाएंगी. विनेश का वज़न 50 किलो से कुछ ज्यादा आया जिसके चलते अब वो फाइनल नहीं खेल पाएंगी. विनेश ने फाइनल में पहुंचने के लिए क्यूबा की पहलवान को 5-0 से हरा दिया था और फाइनल में पहुंचे वाली पहली भारतीय भी बन गई थी.

पूरे मामले पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी बात रखी है. उन्होने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर पोस्ट करते हुए कहा है की- 

Report By:
Devashish Upadhyay.