Loading...
अभी-अभी:

ऋषिकेशः एक ही रात में तीन जगह लगी आग, फायर बिग्रेड की कार्यवाही से बड़ा हादसा टला

image

Oct 28, 2019

तीर्थनगरी ऋषिकेश और डोईवाला में शनिवार की रात तीन जगह बड़ा हादसा होते होते टल गया। ऋषिकेश में एक तेल गोदाम में आग लग गई। वहीं दूसरी ओर एक खाली प्लॉट में आतिशबाजी की चिंगारी गिरने से आग लग गई। डोईवाला में भी ट्रांसफार्मर में चिंगारी उठने से बड़ा हादसा टल गया। खुशकिस्मती रही कि ट्रांसफार्मर के नीचे सजाई पटाखों की दुकान ने आग नहीं पकड़ी। इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल मच गया। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया।

तेल गोदाम में आग लगने का कारण लापरवाही बताया

शनिवार की रात पहली घटना 9:15 बजे घटी अंबेडकर चौक निकट ताज कॉन्प्लेक्स के बगल में एक खाली प्लॉट पर आतिशबाजी की चिंगारी गिर गई। इस कारण यहां की बड़ी-बड़ी लपटे उड़ने लगी। मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी। वहीं सूचना पाकर फायर कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। इसी दौरान सूचना मिली कि पुराना रोडवेज बस अड्डा के सामने एक तेल गोदाम पर आग लग गई है। मौके पर फायर कर्मी पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद करीब 20 मिनट की देरी से गोदाम का शटर तोड़ आग पर काबू पाया। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी हरीश चंद्र मिश्रा ने तेल गोदाम में आग लगने का कारण लापरवाही होना बताया है। उन्होंने बताया कि गोदाम के अंदर पुराने टायर आदि कबाड़ का सामान पड़ा हुआ था इस पर शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई क्योंकि सटर अंदर से बंद था इसलिए आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।