Loading...
अभी-अभी:

कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुये अयोध्या में होने वाली 84 कोसी परिक्रमा रद्द

image

Mar 29, 2020

अयोध्या: कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच अयोध्या में होने वाली 84 कोसी परिक्रमा टाल दी गई है। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के प्रवक्ता शरद शर्मा ने इस सम्बन्ध में जानकारी दी है। हनुमान मंडल के बैनर तले श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के प्रमुख महंत नृत्य गोपाल दास और मंत्री चम्पतराय के साथ हुई शीर्ष संतों और विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारियों की मीटिंग के बाद 84 कोसी परिक्रमा को स्थगित करने का फैसला लिया गया है। विहिप प्रवक्ता शरद शर्मा ने कहा है कि, 'चौरासी कोसी परिक्रमा की तैयारी बड़े पैमाने पर हो चुकी थी। पूरे देश से साधू संत इस बार अयोध्या पंहुच कर इस परिक्रमा में शिरकत करने वाले थे। किन्तु कोरोना वायरस के संकट के बीच समाज और राष्ट्र की सुरक्षा अधिक आवश्यक है। समाज सुरक्षित रहेगा तो परिक्रमा अगले साल हो जाएगी। इसलिए 84 कोसी परिक्रमा को स्थगित करने का फैसला लिया गया है।'

84 कोसी परिक्रमा की अयोध्या से 8 अप्रैल को होनी थी शुरूआत

आपको बता दें कि 84 कोसी परिक्रमा अयोध्या से 8 अप्रैल को संत धर्माचार्यों के संरक्षण में मखोड़ा हेतु निकलने वाली थी। मखोड़ा में रात्रि विश्राम के उपरांत प्रातःकाल दर्शन पूजन करके संत आगे रामगढ़खास के रजवापुर, रामरेखा के छावनी, विशेषरगंज के देवकली हनुमान मंदिर, सूर्यकुंड, दराबगंज, हेमा सराय, आस्तिकन, अमानीगंज, रौजागांव, पटरंगा से बाराबंकी जनपद के बेलखरा मे दाखिल होने वाली थी। 1 मई को सरयू स्नान करने के पश्चात 84 कोसी परिक्रमा समाप्त हो जाती।