Jul 24, 2024
Odisha Budget Session 2024: ओडिशा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान अगले ही दिन ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास के बेटे ललित कुमार पर कार्रवाई की मांग को लेकर भारी हंगामा हुआ। इस दौरान बीजेपी और बीजेडी विधायकों के बीच जमकर नोकझोंक के दृश्य देखने को मिले.
बीजेपी और बीजेडी विधायकों के बीच झड़प
हंगामे और हंगामे के बीच बीजद विधायक ध्रुव साहू विधानसभा अध्यक्ष सूरमा पाढ़ी के मंच पर चढ़ गए और उनका माइक्रोफोन तोड़ दिया. प्रश्नकाल शुरू होते ही बीजेडी विधायक सदन के बीचोंबीच आ गए और राज्यपाल के बेटे के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे. उन्होंने 'कहां गई उड़िया की पहचान...' जैसे नारे भी लगाए. इस वजह से बीजेडी और बीजेपी के विधायकों के बीच जमकर मारपीट हुई.
सदन की कार्यवाही रोकनी पड़ी
बीजेपी और बीजेडी विधायकों के बढ़ते हंगामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित करनी पड़ी. विधानसभा अध्यक्ष ने तुरंत इस बात की घोषणा की. बीजद विधायकों ने जांच पर सवाल उठाते हुए कहा कि कानून मंत्री कहते हैं कि वह राज्यपाल के बेटे के मामले की जांच कर रहे हैं. अगर जिला जज जांच कर रहे हैं तो पुलिस अधिकारी कहां जा रहे हैं? बता दें कि राजभवन में ड्यूटी पर तैनात तत्कालीन एएसओ बैकुंठ प्रधान ने राज्यपाल रघुवर दास के बेटे ललित कुमार पर राजभवन में पिटाई करने का आरोप लगाया था.
