Apr 2, 2020
लखनऊः लखनऊ में कई विदेशी नागरिकों को पकड़ा गया है, जिन्होंने दिल्ली के निजामुद्दीन में हुए तबलीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। उन लोगों के खिलाफ नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगा है। यूपी के 429 लोगों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं। ये वो लोग हैं जो, दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात के मरकज में शामिल हुए थे। इस बारे ने एडिशनल चीफ सेक्रेटरी गृह अवनीश अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश में अभी तक कुल 121 कोरोना वायरस के संक्रमित मामले सामने आए हैं। वहीं तबलीगी जमात से जुड़े 429 लोगों के सैंपल कोरोना वायरस की जांच के लिए भेज दिए गए हैं। फिलहाल प्रदेश में कोरोना के मामले ज्यादा नहीं बढ़ें है। एक दिन में आठ ही मामले सामने आए। वहीं इस बाबत यूपी पुलिस की कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में 7177 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है।
स्वास्थ्यकर्मियों की मदद से लोगों को किया जाएगा जागरूक
इतना ही नहीं योगी सरकार के निर्देश पर कोरोना वायरस से लड़ने में मदद करने वालों, जैसे डॉक्टरों , पैरामेडिकल स्टाफ नर्सों और आशा को प्रशिक्षण दिया जाएगा । इन सब की मदद से घर-घर जानकारी पहुंचाई जाएगी कि कैसे इस संक्रमण से बचा जा सकता है। बता दें कि ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में तब्लीगी जमात के तीन व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमे एक मेरठ, एक गाजीपुर और एक हापुड़ का है। अब यूपी में कोरोना का आंकड़ा 124 हो गया है।