Loading...

कोरोना वैश्विक महामारी ने उत्तर प्रदेश में लाखों मजदूरों व युवाओं का छीना काम-धंधा

image

Apr 30, 2020

कन्नौजः आज मजदूर दिवस है, लेकिन लॉकडाउन की वजह से आज का दिन मजदूरों के लिए मुसीबतों भरा है, जो हमेशा याद रहेगा। इस बार कोरोना वैश्विक महामारी की वजह से उत्तर प्रदेश में लाखों मजदूरों व युवाओं का काम-धंधा छिन गया। लॉकडाउन का दूसरा महीना चल रहा है, ज्यादातर बेरोजगार होकर घर बैठे हैं। ये लोग अपने-अपने गांव से आंखों में बड़े-बड़े सपने लेकर दूर के शहरों में गए थे। लेकिन जब महामारी की वजह से मुश्किल आई तो सपनों की जगह आंखों में मायूसी और परेशानी का बोझ झलकने लगा।

मनरेगा के तहत रोजगार देने के सभी इंतजाम फेल

गांव व कस्बों में वापस आए ज्यादातर लोग बेरोजगार हैं, जो ऐसे ही समय गुजार रहे हैं। कोई उधार ले रहा है तो किसी के पास जमा पूंजी ही खर्च हो गई है। मनरेगा के तहत अब तक करीब 350 नए जॉबकार्ड ही बने हैं, जबकि यूपी के सिर कन्नौज में बाहर से आने वाले करीब 35 हजार लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग करने की बात जिला प्रशासन कहता रहा है। जबकि रोजगार देने के सभी इंतजाम जमीन पर फेल दिख रहे हैं। बाहर से लौटे लोगों से बात भी की गई, जिसमें मजदूरों का दर्द झलका।