Loading...
अभी-अभी:

लखनऊ: शॉर्ट्स और अशोभनीय वस्त्र पहनकर इमामबाड़ा परिसर में प्रवेश पर लगी पाबंदी

image

Jul 1, 2019

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में स्थित इमामबाड़ा परिसर में पर्यटक अब शॉर्ट्स और अशोभनीय वस्त्र पहनकर भीतर नहीं जा सकेंगे। उल्लेखनीय है कि यूपी की राजधानी लखनऊ को मुगल विरासतों का शहर कहा जाता है। यहां स्थित मुगलों की कई विरासतों में से ही एक है इमामबाड़ा। 2014 में भी यहां सिर ढककर ही महिलाओं को बड़े व छोटे इमामबाड़े में प्रवेश करने का नियम लागू किया गया था, इसके बाद  2015 में शिया समुदाय के कड़े विरोध के बाद अधिकारियों ने बड़ा और छोटा इमामबाड़ा के दरवाजों में ताला डालने, एक ड्रेस कोड वगैरह निर्धारित करने के नियम बनाए थे। ये कुछ दिनों तक तो चले किन्तु बाद में इन्‍हें भुला दिया गया। लखनऊ जिला प्रशासन ने मुस्लिम धर्मगुरुओं के सुझाव पर निर्धारित किया है कि इमामबाड़ा परिसर में पर्यटक गरिमामयी वस्त्र पहनकर ही भीतर जा सकेंगे। डीएम कौशलराज शर्मा के अनुसार, इसकी निगरानी की जिम्मेदारी सिक्यॉरिटी गार्डों को दी जाएगी और सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे।

इमामबाड़ा परिसर में प्रफेशनल फोटोग्राफी और शूटिंग भी नहीं हो पाएगी

इसके साथ ही इमामबाड़ा परिसर में प्रफेशनल फोटोग्राफी और शूटिंग भी नहीं हो पाएगी। कुछ दिन पहले बड़ा इमामबाड़ा परिसर में होने वाले फोटोशूट और फिल्‍मों की शूटिंग को 'अपवित्र' करार देते हुए सैयद मोहम्मद हैदर ने पीएम मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ, संस्‍कृति मंत्री प्रह्लाद पटेल, पुरातत्‍व सर्वेक्षण विभाग के अधिकारियों, जिला प्रशासन और पुलिस से तुरंत दखल देने की मांग की थी । सैयद मोहम्‍मद हैदर का कहना है कि, 'परिसर में अशोभनीय कपड़े, फोटोशूट और अश्‍लील हरकतों के कारण शिया समुदाय और धरोहर से प्रेम रखने वाले लोगों में असंतोष फैल रहा था, इसके साथ ही पत्र में  इमामबाड़े में असाफी मस्जिद के होने का भी उल्लेख भी किया गया था।