Loading...
अभी-अभी:

उफान पर सरयू नदी, 3 बच्चों समेत 5 लोगों की दर्दनाक मौत, कई गुमशुदा

image

Aug 5, 2020

बीते कई दिनों से लगातार घटनाओं का सिलसिला फिर से तेजी पकड़ता जा रहा है। एक बार फिर हर दिन किसी न किसी के मरने की सूचना सुनकर लोगों के दिल और दिमाग में दहशत बढ़ने लगी है। वहीं आज हम आपके लिए एक ऐसा केस लेकर आए है जिसको सुनने के बाद आपका दिल और रूह दोनों काँप उठेंगे। दरअसल ये किस्सा कहीं और का नहीं बल्कि यूपी के देवरिया का है।

सरयू नदी में नाव पलटने से 3 बच्चों समेत 5 लोगों की मौत
बता दें कि, बुधवार शाम सरयू नदी में नाव पलटने के कारण 3 बच्चों सहित पांच लोगों की जान चली गई है। तकरीबन 10 लोग अब भी गुमशुदा है। वहीं इस हादसे के बाद से कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। जिसके उपरांत मौके पर पहुंची पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुटी है।  जानकारी के अनुसार घटना पर मुख्यमंत्री योगी ने गहरा दु:ख व्यक्त किया है। इतना ही नहीं इस घटना में मारे जाने वालों के घर वालों 4-4 लाख देने का वादा किया है। इसके साथ ही सीएम ने जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर बचाव और राहत कार्य शुरू करने का आदेश दिया था। मृतकों के प्रति गहरी संवेदना जताते हुए सीएम ने बताया कि पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाने वाली है।

उफान पर सरयू नदी
गौरतलब है कि, मऊ जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के ग्रामीण हमेशा मईल के तेलिया कला में बाजार का आयोजन करने यहाँ चाहते है। इन दिनों सरयू नदी में उफान ज्यादा है। जहां इस बात का पता चला है कि ऐसे में बुधवार की शाम करीब 6 बजे मधुबन के चक्की मूसाडोही गांव के तकरीबन 15 ग्रामीण एक डोंगी नाव से बाजार का रुख करने वाले है। इतना ही नहीं इस नाव पर सवारी के उपरांत ये बड़ा हादसा हो गया और इस हादसे में 3 बच्चों समेत 5 और अन्य लोग मारे जा चुके है।