Aug 4, 2024
Shashi Tharoor on Wayanad landslide: केरल के वायनाड में भूस्खलन के बाद तबाही मची हुई है। इस त्रासदी में 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. इस बीच कांग्रेस नेता शशि थरूर ने शनिवार (3 अगस्त) को वायनाड का दौरा किया. इस मुलाकात के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया, जिस पर अब हंगामा मच गया है.
केरल के तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सांसद शशि थरूर ने 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'वायनाड में एक यादगार दिन की कुछ यादें' सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस दुखद घटना के लिए 'यादगार' शब्द के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई.
बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कांग्रेस नेता शशि थरूर पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'शशि थरूर के लिए मौत और आपदाएं यादगार हैं.'
इस पोस्ट पर शशि थरूर ने सफाई दी
पोस्ट के बारे में सफाई देते हुए कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा, एक यादगार चीज वह होती है जिसे 'याद रखे जाने की संभावना होती है।' उन्होंने 'स्मारक' का मतलब समझाने की कोशिश की.
गौरतलब है कि 30 जुलाई को वायनाड के चुरालमाला और मुंडक्कई में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में मरने वालों की संख्या 300 से अधिक हो गई है। अब तक 212 शवों और 140 अंगों के पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.
