Loading...
अभी-अभी:

राम मंदिर भूमिपूजन का मुहूर्त बताने वाले पुजारी को मिली धमकी, जानिए पूरी खबर

image

Aug 3, 2020

अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए 5 अगस्त का सभी को इंतज़ार है। इसी बीच एक बड़ी खबर आई है। दरअसल भूमि पूजन का मुहूर्त बताने वाले पुजारी को कर्नाटक के बेलगावी में धमकी दी गई है। बताया जा रहा है इस मामले में बेलगावी पुलिस का कहना है कि '75 साल के विजयेंद्र को फोन पर धमकी मिली है। अब इसी मामले में बेलागवी के तिलकवाड़ी पुलिस स्टेशन में एक मामला दायर किया जा चुका है। खबरों के अनुसार पुजारी विजयेंद्र (जिन्हे धमकी मिली है) ने बताया, 'धमकी देने वालों ने कहा कि आपने मुहूर्त की तारीख क्यों बताई? आप इसमें शामिल क्यों हो रहे हैं? इस पर मैंने कहा कि उन्होंने (आयोजकों) ने मुझसे इसके लिए आग्रह किया था और मैंने उसका पालन किया है। एक गुरु के तौर पर मैंने अपना कर्तव्य निभाया है। फोन करने वालों ने नाम नहीं बताया। विभिन्न जगहों से फोन आ रहे हैं। हालांकि मैंने आज तक इसे गंभीरता से नहीं लिया है।

पुजारी की सुरक्षा में पुलिसकर्मी तैनात
वहीँ जैसे ही धमकी भरा फोन आया उसे संज्ञान में लेते हुए अब बेलगावी के शास्त्री नगर में पुजारी के आवास पर पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है। इसके अलावा इस मामले में पुलिस का कहना है कि कॉल करने वालों ने कथित तौर पर विद्वान को मुहूर्त की बात को वापस लेने की धमकी दी थी जो उन्होंने समारोह के लिए तय किया था।

कोरोना महामारी के कारण कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे विजयेंद्र 
अब बात करें विजयेंद्र के बारे में तो वह बीते कई सालों से रामजन्म भूमि आंदोलन से संबंध रखते हैं। इसी के साथ साल 2020 फरवरी में आयोजकों ने मुहूर्त निकालने के लिए उनसे संपर्क किया था। वहीँ विजयेंद्र ने राम जन्म भूमि पूजन के मुहूर्त के लिए चार तारीख 29 जुलाई, 31 जुलाई, 1 अगस्त और 5 अगस्त बताई थी। इन सभी तारीख को लेकर उन्होंने कहा था सभी हिंदुओं के पवित्र महीने सावन में पड़ती हैं। वहीँ खबरें यह भी हैं कि कोरोना महामारी के कारण खुद विजयेंद्र भूमि पूजन कार्यक्रम में नहीं जा रहे हैं।