Loading...
अभी-अभी:

अमरोहा: गिरिरज सिंह के साधारण से बयान पर भी सियासत होने लगी गर्म

image

Jul 12, 2019

वर्तमान में नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री व बिहार के बेगूसराय से भाजपा के सांसद गिरिरज सिंह के बयान पर सियासत गर्म हो गई है। बढ़ती हुई जनसंख्या पर चिंता व्यक्त करते हुये उन्‍होंने कहा है कि देश में हिंदू-मुस्लिम दोनों के लिए दो बच्चों का नियम होना चाहिए और जो इस नियम को नहीं माने, उसका वोटिंग का अधिकार खत्‍म कर देना चाहिए। उनके इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सपा के सांसद आजम खान ने तंज कसते हुये कहा कि दो बच्‍चों से ज्‍यादा होने पर तो फांसी दे देनी चाहिए। अब उत्तर प्रदेश के अमरोहा के रहने वाले भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष आफताब आडवाणी ने सपा के नेता और रामपुर लोकसभा सीट से सांसद आजम खान पर तीखा हमला बोलते हुये कहा है कि आजम खान को फांसी दे देनी चाहिए।

विवाद के दो कारण, एक आजम खान और दूसरे असदुद्दीन ओवैसी

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष आफताब आडवाणी का कहना है कि देश में जब भी कोई गंभीर समस्या पर चर्चा की जाती है तो विवाद के दो ही कारण बनते हैं, एक आजम खान और दूसरे हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी। ये दोनों ही ऐसा कुछ बोल जाते हैं जिसकी वजह से देश में हमेशा बवाल होते चले आ रहे हैं। आफताब आडवाणी ने कहा कि अगर आजम खान को फांसी दे दी जाएगी तो सारे विवाद समाप्त हो जाएंगे। आपको बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान आज़म खान अपनी प्रतिद्वंदी और भाजपा प्रत्याशी जया प्रदा को लेकर बेहद अश्लील टिप्पणी की थी, जिसपर काफी विवाद हुआ था।