Loading...
अभी-अभी:

बैतूल के भैंसदेही में 5 साल की गारंटी देने वाली सड़क पहली ही बारिश में पूरी तरह खराब

image

Jul 12, 2019

शंकर रे : बैतूल के भैंसदेही में 106 करोड़ की लागत से बन रही भैंसदेही से भीमपुर सड़क ग्रामीण और राहगीरों के लिए मुसीबत बन गयी है। हालात यह है कि सिर्फ चार इंच की बारिश में ही इस सड़क पर बनाई जा रही पुलिया के डायवर्शन बह गए है और सड़क जगह जगह से टूट गयी है। केसीसी कंपनी के द्वारा 5 साल की गारंटी देने वाली सड़क पहली ही बारिश पूरी तरह खराब हो गई है। सड़कों की हालत यह है कि कई जगह पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए है, तो कई जगह कंपनी के घटिया निर्माण कार्य की पोल भी इस बारिश ने खोल कर रख दी है। इसके चलते ग्रामीणों को कही 13 तो कहीं 20 किलोमीटर का चक्कर लगा कर आना जाना पड़ रहा है। 

सड़क न बनने से राहगीर परेशान
रोड डेवलपमेंट कॉपोरेशन ने इस सड़क का निर्माण ठेका हरियाणा की केसीसी कंस्ट्रक्शन कंपनी को सौंपा हुआ है। सड़क के निर्माण की निगरानी न होने से जहां इसकी घटिया गुणवत्ता के नजारे जगह जगह देखने को मिल रहे है। वहीं मापदंडों को दरकिनार कर निर्माण किये जाने से सड़क बनने के साथ ही उधड़ने लगी है। सीमेंट से बन रही इस सड़क पर गड्ढे हो गए है वहीं बड़े बडे क्रैक्स आ गए है। किनारों की पटरियां न भरे जाने और कई किलोमीटर आधी सड़क ही बनाने से राहगीर परेशान है। 

कीचड़ फैलने से दोपहिया वाहन चालक परेशान
सड़क निर्माण के लिए किए गए मुरम के उपयोग से कीचड़ फैलने से दोपहिया वाहन चालक परेशान है। सबसे बड़ी समस्या उन पुलियाओं से हो रही हैं जिन्हें कंपनी के लिए बनाने के लिए तोड़ दिया और नया निर्माण नही किया है। यहां बनाये गए डायवर्शन भी बह गए है जिससे ग्रामीण तंग है। अफसरों का दावा है कि वे निर्माण की निगरानी कर रहे है और जल्द ही निर्माण पूरा करवा लिया जाएगा। जबकि निगरानी के लिए नियुक्त कंसलटेंट ग्रामीणों पर ही दोष मढ रहे है।