Loading...
अभी-अभी:

गुड़हल पाउडर से कैसे बढाए बालों की खूबसूरती

image

Jan 5, 2018

बालों की देखभाल की कोशिशों में गुड़हल का प्रयोग बहुत लाभदायक माना जाता है। माना गया है। गुड़हल के फूल तथा पत्तियों में कई मात्रा में पोषक तत्व पाये जाते हैं जो खास तौर पर बालों के लिए विशेष रूप से गुणकारी होते हैं। गुड़हल के फूल से बना हेयर मास्क बालों के लिए बहुत प्रभावकारी होता है और बाल झडऩे और समय से पहले सफेद होने जैसी समस्याओं को दूर करता है।गुड़हल के फूलों के प्रयोग से बनाया हुआ हेयर मास्क ऑइली तथा ड्राय दोनों तरह के बालों पर प्रभावकारी होता है। गुड़हल में मौजूद कैल्शियम, राइबोफ्लेविन, फास्फोरस और विटामिन सी बालों की अच्छी सेहत के लिए उत्तरदायी होते हैं। गुड़हल के ताजे फूलों के अलावा गुड़हल के फूल का पाउडर या चूर्ण भी बालों के लिए विशेष लाभकारी होता है। इससे हेयर मास्क बनाकर बालों के गिरने, सफेद होने जैसी कई समस्याओं को दूर करने में सहायता मिलती है