Loading...
अभी-अभी:

महाकालेश्वर में हुई सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त

image

Dec 27, 2017

उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में नव वर्ष के चलते यहां श्रद्धालुओं की बढती भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखते के उद्देश्य से अधिकारियों की तैनाती की गई है। विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर देश का एकमात्र ऐसा शिवालय है जहां प्रतिदिन भस्मार्ती होती है। लेकिन नए वर्ष 2018 के पूर्व एवं स्कूलों की छुट्टी के कारण विभिन्न प्रांतो से बडी संख्या में पर्यटक रोजाना यहां पहुंच रहें हैं। इसके कारण महाकालेश्वर मंदिर सहित अन्य प्रसिद्ध मंदिर में भी भीड बढ रही है।
वर्ष के अंत के छुट्टी अधिक होने के कारण मंदिर में दर्शनार्थियो की अत्यधिक भीड को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने दर्शनार्थियो की सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक स्तर पर इंतजाम किए हैं। मंदिर में अधिकारियो को भी तैनात किया जा रहा है। पिछले एक सप्ताह में दर्शनार्थियो की एकाएक भीड बढने के कारण मंदिर एवं जिला प्रशासन ने मंदिर एवं मंदिर के बाहर का निरीक्षण किया और अधिकारियो की तैनाती के आदेश दिए।