Loading...
अभी-अभी:

प्रो-रेसलिंग लीग के दूसरे सीजन का आगाज, 'सुल्तान' और 'दंगल' के बीच होगा मुकाबला

image

Jan 3, 2017

प्रो-रेसलिंग लीग के दूसरे सीजन का आगाज सोमवार से होगा। जिसमें भारत समेत दुनिया के बाकी देशों के टॉप रेसलर्स हिस्सा लेंगे। ओपनिंग सेरेमनी दिल्ली के इंदिरा गांधी खेल परिसर के केडी जाधव कुश्ती स्टेडियम में होगी। 19 जनवरी तक चलने वाली इस लीग में सभी की निगाहें रियो ओलिंपिक की मेडल विनर साक्षी मलिक पर होंगी। प्रो-रेसलिंग लीग का पहला मुकाबला पिछले विनर मुंबई महारथी और हरियाणा हैमर्स के बीच होगा। इस लीग में छह टीमें हिस्सा ले रही हैं और सभी मुकाबले दिल्ली में 19 जनवरी तक चलेंगे। इस सीजन में जयपुर निंजास, मुम्बई महारथी, यूपी दंगल, एनसीआर पंजाब रॉयल्स, हरियाणा हैमर्स और दिल्ली सुल्तांस की टीमें हिस्सा ले रही हैं। लीग के दूसरे सीजन में सबकी नजरें साक्षी मलिक पर होंगी जिन्होंने रियो ओलंपिक में ब्रोंज मेडल जीतकर इतिहास रचा था। हालांकि लीग की नीलामी में साक्षी को 30 लाख रुपए की कीमत मिली थी लेकिन वे इस समय इंडियन रेसलिंग की सबसे बड़ी स्टार हैं।

साक्षी की दिल्ली टीम को सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ की तर्ज पर दिल्ली सुल्तांस का नाम दिया गया है। और साक्षी को इस टीम का कप्तान और आइकन बनाया गया है। साक्षी को लीग में कड़ी चुनौती उनके 58 किग्रा वजन वर्ग में गीता फोगाट से मिलेगी जो आमिर खान की फिल्म और उनके परिवार की कहानी 'दंगल' के कारण चर्चा में हैं। इन दोनों के मुकाबले को सुल्तान वर्सेस दंगल मुकाबला भी कहा जा रहा है। दोनों में से जहां साक्षी ओलिंपिक मेडलिस्ट हैं, वहीं गीता ने दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीता था।
प्रो-लीग में करीब 40 रेसल्स हिस्सा ले रहे हैं। जिनमें जॉर्जिया के व्लादीमिर खिनचेंगशिवली और कनाडा की एरिका वीब के रूप में दो ओलंपिक चैम्पियन भी हैं। इसके अलावा अन्य भी कई वर्ल्ड चैम्पियनशिप और ओलंपिक मेडल विनर रेसलर्स शामिल हैं।