Loading...
अभी-अभी:

नोटबंदी के खिलाफ आठ जनवरी काे थाली पीटेगी कांग्रेस

image

Jan 3, 2017

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में नोटबंदी के एलान के विरोध में कांग्रेस लगातार आंदोलन चला रही है। आगे और तेज करने की योजना है। इस सिलसिले में आगामी आठ जनवरी को थाली पीटकर विरोध जताएगी।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने कहा कि नोटबंदी के 50 दिन पूरे हो गये हैं। लेकिन, स्थिति जस की तस बनी हुई है। पूरा भारत लाइन में खड़ा है और प्रधानमंत्री हवाहवाई बातें कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह देश का सबसे बड़ा घोटाला साबित होने वाला है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रधानमंत्री के नोटबंदी के फैसले की पोल खोलेगी। इसके लिए पंचायत स्तर पर सभी को पर्चे बांटकर भाजपा की पोल खोली जाएगी। इसी कड़ी में आगामी छह जनवरी को सभी घटक दलों के साथ समाहरणालय पर महा धरना होगा, फिर आठ जनवरी को थाली बजाकर पूरे बाजार में लोगों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जनता को बेवकूफ बना रहे हैं।