Loading...
अभी-अभी:

ब्रूम, विलियम्सन के विस्फोट से न्यूजीलैंड ने किया क्लीन स्वीप

image

Jan 1, 2017

नेल्सन। टीम में छह वर्ष बाद वापसी कर रहे बल्लेबाज नील ब्रूम (97) और कप्तान विलियम्सन (नाबाद 95) के धमाकेदार अर्धशतकों की बदौलत न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को तीसरे और अंतिम वनडे में आठ विकेट से हराया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने क्लीन स्वीप करते हुए सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया। न्यूजीलैंड ने 41.2 ओवर में दो विकेट पर 239 रन बनाकर जीत हासिल की।

दूसरे वनडे में शानदार शतक जडऩे वाले नील ने अपनी लय जारी रखते हुए मात्र 97 गेंदों में 97 रनों की पारी खेली। वह तीन रन से अपने शतक से चूक गए। आउट होने से पहले नील ने कप्तान विलियम्सन के साथ तीसरे विकेट के लिए 197 रन की साझेदारी करते हुए अपनी टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया था। नील ने अपनी पारी में 12 चौके तथा एक छक्के जमाए जबकि अंत तक नाबाद रहे विलियम्सन ने 116 गेंदों की अपनी जिम्मेदारी भरी पारी में नौ चौके और एक छक्का लगाया।
विलियम्सन के साथ दूसरे छोर पर जेम्स नीशम 28 रन पर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड के दोनों ओपनर मार्टिन गुप्तिल (6) और टॉ लाथम (4) सस्ते में पवेलियन लौट गए थे। ओपनर लाथम टीम के 10 के स्कोर पर मुस्ताफिजुर रहमान का शिकार हुए जबकि गुप्तिल 16 के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हो गए। नील दूसरे बल्लेबाज के रूप में टीम के 195 के स्कोर पर आउट हुए।बांग्लादेश की तरफ से दोनों विकेट मुस्ताफिजुर ने 32 रन देकर लिए।

इससे पहले बांग्लादेश ने ओपनरों तमीम इकबाल (59) और इमरुल कीज (44) की शानदार पारियों के दम पर ठोस शुरुआत की। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 21.2 ओवर में 102 रन की साझेदारी की। हालांकि बांग्लादेश की टीम इस मजबूत शुरुआत का फायदा नहीं उठा सकी और 77 रन जोड़कर अपने छह विकेट और गंवा दिए। 40 वें ओवर में बांग्लादेश का स्कोर सात विकेट पर 179 रन था। निचले क्रम में नुरुल हसन ने 39 गेंदों में 44 रन की तेज तर्रार पारी खेलकर टीम का स्कोर कुछ हद तक सम्मानजनक स्थिति में पहुंचा दिया।
बांग्लादेश की तरफ से सब्बीर रहमान ने 19, महमूदुल्लाह ने तीन, शाकिब अह हसन ने 18, मोसादेक हुसैन ने 11 तनबीर हैदर ने तीन, कप्तान मशरफे मुर्तजा ने 14 और तस्किन अहमद ने चार रन का योगदान दिया। बांग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 236 रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से मेशेल सैंटनर तथा मैट हेनरी ने दो-दो विकेट जबकि टिम साउदी, जीतन पटेल, नीशम तथा विलियम्सन ने एक-एक विकेट लिया।