Jan 8, 2017
समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के तेवर आज ढीले पड़ गए। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक दिल्ली में मुलायम ने रविवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि उनके पास कुछ नहीं है और अखिलेश उनका बेटा है, ऐसे में वे क्या कर सकते हैं। मुलायम ने कहा कि उनके पास गिनती के विधायक बचे हैं। मुलायम सिंह आज शाम छह बजे एक प्रेंस कांफ्रेंस करने वाले हैं। समझा जाता है कि वह इस प्रेस कांफ्रेंस में कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं।
गौरतलब है कि चुनाव चिह्न साइकिल को लेकर अखिलेश गुट से चल रहे घमासान के बीच मुलायम सिंह यादव आज लखनऊ से दिल्ली पुहंचे। दिल्ली में उन्होंने अपन आवास पर शिवपाल सिंह यादव और अमर सिंह के साथ बैठक की। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक इस बैठक में मुलायम ने कार्यकर्ताओं से कहा कि अब उनके पास कुछ नहीं है। उनके पास गिनती के विधायक हैं और अखिलेश यादव उनके बेटे हैं ऐसे में वे क्या कर सकते हैं। दिल्ली आने से पहले मुलायम सिंह आज लखनऊ में पार्टी दफ्तर पहुंचे। यहां मुलायम ने कमरों का ताला लगवाया। अपने और शिवपाल की नेम प्लेट लगवाई। इस नेम प्लेट में उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष और शिवपाल को सिंचाई-सहकारिता मंत्री दिखाया गया है।
पार्टी कार्यालय के बाहर मीडिया से बातचीत में मुलायम ने किसी भी तरह के विवाद न होने की बात कही। उन्होंने मीडिया से कहा कि सपा में किसी तरह का विवाद नहीं है और जब विवाद नहीं तो समझौता कैसा? उन्होंने कार्यकर्ताओं से चुनावी तैयारियां शुरू करने को कहा। हालांकि, मामला अब चुनाव आयोग पहुंच चुका है। जहां पर अखिलेश खेमे ने पार्टी पर अपना दावा किया है, जबकि मुलायम व अमर सिंह सोमवार को आयोग जाएंगे और अपना पक्ष रखेंगे। विवाद पर अखिलेश खेमे के रामगोपाल यादव का कहना है कि पार्टी के सभी पदाधिकारियों की मौजूदगी में अखिलेश यादव को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया गया है अत: पार्टी व पार्टी सिंबल पर उनका ही अधिकार है।