Loading...
अभी-अभी:

नोटबंदी के बाद मायावती के भाई के खाते में जमा हुए 1.43 करोड़ रुपए

image

Dec 27, 2016

इसी महीने बहुजन समाज पार्टी के अकाउंट में 104 करोड़ रुपये के पुराने नोट जमा होने को लेकर पार्टी की मुसीबतें बढ़ सकती हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट मामले में बीएसपी के नेताओं से पूछताछ की तैयारी कर रहा है। वहीं पार्टी प्रमुख मायावती मंगलवार दोपहर 12 बजे लखनऊ में ईडी की जांच को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी।

प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों के मुताबिक यह पैसे 2 से 9 दिसंबर के बीच जमा किए गए हैं। सोमवार को ईडी ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के करोलबाग ब्रांच में बीएसपी के अकाउंट को छाना। बीएसपी के राजधानी दिल्ली और उससे बाहर भी कई बैंकों में अकाउंट हैं। इसमें पता लगा कि जमा किए गए 104 करोड़ रुपये में से 101 करोड़ रुपये एक हजार के नोट थे और बाकी 500 के पुराने नोट।