Dec 19, 2016
नई दिल्ली। रिलायंस जिओ को टक्कर देने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की टेलिकॉम कंपनी भारतीय दूरसंचार निगम लिमिटेड यानि बीएसएनएल ने एक बार फिर से दो शानदार प्लान लॉन्च किए हैं। कंपनी ने अपने प्रीपेड ग्राहकों को फ्री कॉल और अनलिमिटेड डाटा देने का एलान किया है। पहला प्लान 99 रुपये का है तो दूसरा प्लान 339 रुपये का है। तो चलिए आपको इन दोनों प्लान्स के बारे में बता दें।
पहला प्लान: 99 रूपये
इस प्लान के तहत पूरे देश में ग्राहक बीएसएनएल से बीएसएनएल अनलिमिटेड फ्री कॉल और 300 एमबी डाटा दिया जाएगा। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की होगी। इस प्लान की कीमत कोलकाता टीडी, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, असम, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र और राजस्थान में 99 रुपये होगी। वहीं, बाकि क्षेत्रों के लिए इसकी कीमत 119 रुपये से 149 रुपये रखी गई है।
दूसरा प्लान: 339 रुपये इस प्लान के तहत पूरे देश में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉल के साथ 28 दिनों के लिए 1 जीबी डाटा दिया जाएगा। इसके साथ ही पूरे देश मे रोमिंग भी फ्री दी जा रही है।
एयरसेल ने भी जारी किया प्लान: रिलायंस जिओ को टक्कर देने के लिए टेलिकॉम कंपनी एयरसेल ने भी दो जबरदस्त प्लान लॉन्च किए हैं। कंपनी ने 14 रुपये और 249 रुपये के रिचार्ज पेश किए हैं, जिसके तहत पूरे देश में अनलिमिटेड कॉल्स दी जा रही हैं। 14 रुपये के रिचार्ज यूजर्स को अनलिमिटेड फ्री लोकल कॉल्स दी जाएंगी। यह कॉल्स देश में किसी भी नेटवर्क पर की जा सकती हैं। इस पैक की वैधता 1 दिन की है। वहीं, 249 रुपये में यूजर्स को अनलिमिटेड फ्री कॉल्स और अनलिमिटेड 2जी डाटा दिया जाएगा। यही नहीं, 4जी हैंडसेट यूजर्स को 1.5जीबी अतिरिक्त 2जी डाटा दिया जाएगा। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है।








