Oct 20, 2016
रायपुर। प्रदेश में नाराज कार्यकर्ताओं को बीजेपी ने मनाने की कवायद शुरू कर दी है। बीजेपी सरकार ने तय किया है कि प्रदेश के सभी मंत्री अब हर मंगलवार को मंत्रालय में बैठकर कार्यकर्ताओं और जनता की समस्याओं को सुनेंगे। इसी सिलसिले में मंगलवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक और संगठन के दूसरे नेता प्रदेश कार्यालय में बैठेंगे। जहाँ वे कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात करेंंगे।
दरअसल बीजेपी की इस कवायद की वजह साफ है। बीते चार दिनों से राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री बी एल संतोष की मौजूदगी में चल रही मैराथन बैठक में कार्यकर्ताओं ने शिकायत की थी कि सत्ता-संगठन और कार्यकर्ताओं के बीच एक लंबी दूरी बन गई है। पार्टी के वरिष्ठ नेता, सांसद-विधायक और मंत्री कार्यकर्ताओं की अनदेखी करते हैं। यही वजह है कि निचले स्तर तक पार्टी के खिलाफ पार्टी के भीतर नाराजगी बढ़ गई है। अब उसी नाराजगी को दूर करने की रणनीति पार्टी ने तैयार की है। बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में बी एल संतोष ने सभी जिलाध्यक्षों की बैठक ली। उन्होंने संगठन के कामकाज को नीचे स्तर तक ले जाने के साथ-साथ बूथ स्तर तक बैठक लेने के निर्देश दिए हैं।








