Loading...
अभी-अभी:

चोरों ने रेस्तरां को निशाना बनाकर हजारों रुपए लूटे

image

Dec 4, 2016

बैतूल। बानगी कोतवाली थाने के ठीक सामने चोरों ने रेस्तरां को निशाना बनाते हुए हजारों रुपए नकदी और कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। चौंकाने वाली बात है कि रेस्तरां और थाने के बीच केवल एक 20 फीट की सड़क है. बैतूल पुलिस पूरी रात गश्त करने का दावा करती है. इसके बावजूद चोरों ने बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दिया।  चोरों के बाद पुलिसकर्मियों के व्यवहार ने महकमे को शर्मसार होने के लिए मजबूर कर दिया. चोरी की सूचना सुबह सात बजे पुलिस थाने को दी गई. इसके बाद पुलिसकर्मियों को थाने से 20 फीट की दूर मौजूद होटल तक जांच के लिए पहुंचने के तीन घंटे का वक्त लग गया। हालांकि, पुलिस तमाम आरोपों को गलत बता रही है. जांच अधिकारी आर .एस.राजपूत का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।