Loading...
अभी-अभी:

साबुन और टूथपेस्ट से हो सकता है नुकसान, आ सकती है कैंसर और सूजन की परेशानी

image

Jun 5, 2018

आप दांतों को सफ़ेद करने के लिए क्या कुछ नहीं करते बिना सोचे समझे कई टूथपेस्ट काम में लेते हैं लेकिन क्या आपने कभी सोचा हैं कि ये हमारे सेहत के लिए कितना नुकसानदायक है और तो और आपने कभी यह भी सोचा हैं कि हमें कोनसा साबुन काम लेना चाहिए क्योंकि यह भी आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता हैं।

साबुन में ट्राइक्लोसन पाया जाता है

बता दें, एक मेडिकल शोध के अनुसार टूथपेस्ट और साबुन में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल तत्व ट्राइक्लोसन पाया जाता हैं जिससे शरीर की बड़ी आंत में सूजन और कैंसर हो सकता हैं शोध के दौरान ट्राइक्लोसन का परीक्षण चूहों पर किया गया थोड़े समय बाद ट्राइक्लोसन की कम मात्रा से बड़ी आंत में सूजन शुरू हुई साथ ही कोलाइटिस से जुड़ी बीमारी बढ़ने लगी और बड़ी आंत से जुड़ा कैंसर चूहों में देखा गया।

ट्राइक्लोसन की अधिक मात्रा जहरीली

अमेरिका के गुओडोंग झांग ने बताया कि इस शोध के बाद पहली बार पता चला है कि ट्राइक्लोसन का आंत के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है पिछले शोध से पता चला था कि ट्राइक्लोसन की अधिक मात्रा का जहरीला प्रभाव पड़ता है लेकिन स्वास्थ्य पर इसके कम मात्रा का प्रभाव पता नहीं चला था।