Loading...
अभी-अभी:

विकलांगो ने मांगी भीख, प्रशासन को दिया चेक

image

Jul 4, 2018

चुनाव नजदीक आते ही कर्मचारी ओर संगठन तरह तरह के स्टंट कर सरकारों पर अपनी मांगे मनवाने का दवाव देते हैं क्यंकि संगठन में ताकत होती हैं लेकिन दिव्यांगों का निर्बल संगठन क्या करे। तब इस संगठन ने ऐसा स्टंट किया जिसे आप देख कर दंग रह जायेंगे। मध्यप्रदेश के सागर में एक ऐसी ही तस्वीर सामने आई है जहां दिव्यांगों ने भीख मांगकर एक चेक मध्यप्रदेश की सरकार को दिया हैं। 

ये नजारा सागर के कलेक्टर कार्यलय का हैं जहां दिव्यांग हाथो में तख्तियां लिए हैं। हाथ में भीख का एक कटोरा रूपी बॉक्स हैं। तख्तियों की इबारत पढ़े इनमे लिखा है भीख दे भीख ले यह स्लोगन सरकार को हैं। दिव्यांगों ने अपनी मांगों के लिए यह स्टंट किया हैं उन्होंने शहर में भीख मांगी हैं और साढ़े आठ सौ रुपया जमाकर मुख्यमंत्री के नाम एक चेक कलेक्टर को सौपा हैं। 
उनका कहना है की हमें सरकार जब नौकरियो में आरक्षण नही दे रही हमे पेंशन में महज तीन सौ पचास रुपए दे रही है तो हमे लगता है कि सरकार की माली स्थिति ठीक नही हैं।

दिव्यांग अपना पेट भी पाल लेंगे और सरकार को भी भीख मांगकर उसको भी पैसा दे देंगे। वो कहते है कि उनकी पेंशन बढ़ाई जाए उन्हें चुनाव और नौकरियो में आरक्षण दिया जाए। अगर सरकार ऐसा नही करती तो हम ऐसे ही भीख मांगकर सरकार को देते रहेंगे। वही इस मामले में प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी ने दिव्यांगों को समझाइश देकर उनका चेक लेकर चाही गई मांगो  को लिखित रूप में मांगा हैं। दिव्यांगों का यह स्टंट सरकार के माथे पर चिंता की लकीर ला सकता हैं क्योंकि इन्होंने सरकार के खिलाफ चुनाव बहिष्कार कर उनके खिलाफ चुनाव प्रचार करने की बात की हैं ।