Loading...
अभी-अभी:

केंद्र सरकार देगी रेलवे के माध्यम से रोजगार, इन्टरनेट से ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन

image

Dec 18, 2019

रायपुरः केंद्र सरकार रेलवे के माध्यम से रोजगार देने जा रही है। रेलवे की इन सरकारी रोजगारों में 10वीं, 12वीं व ग्रेजुएट उत्तीर्ण अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं। केंद्र सरकार की इन नौकरियों के लिए अप्लाई करने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। इन नौकरियों में नियम के अनुसार छूट के प्रावधान है। ये भर्तियां स्पोर्ट्स व कल्चरल कोटे वाले अभ्यर्थियों के लिए है। रेलवे की इन नौकरियों के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की ओर से इन्टरनेट से ऑनलाइन आवेदन मंगाए हैं। चयन प्रक्रिया में पहले आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की खेल क्षमता पता करने के लिए ट्रायल लिया जाएगा।

ट्रायल लेने वाली कमेटी आवेदकों के फिट या अनफिट की करेगी जांच

ट्रायल लेने वाली कमेटी ही तय करेगी कि कोई अभ्यर्थी अगले स्टेप के लिए फिट है या अनफिट। ट्रायल में 40 अंक, भाग लिए गए खेल इवेंट पर 50 अंक होंगे। 10 अंक एजुकेशनल क्वालिफिकेशन पर होंगे। ट्रायल व दस्तावेजों की जांच पड़ताल के लिए समय और स्थान के बारे में पात्र अभ्यर्थियों को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की वेबसाइट के माध्यम से जानकारी दी जाएगी। इसलिए रेलवे ने आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि वे समय-समय पर वेबसाइट www.secrindianrailways.gov.in  को विजिट करते रहे।