Nov 10, 2016
अनूपपुर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अचानक 500 और 1000 के नोट बन्द किये जाने के फैसले को गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने आवश्यक फैसला बताया। उन्होने बताया यह फैसला विश्व का सबसे बड़ा फैसला है, इस फैसले से देश का काला धन वापस आएगा और पकिस्तान के जाली नोटों पर अंकुश लगेगा।
गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया इस ऐतिहासिक फैसले से बीजेपी का ससक्त भारत - मजबूत भारत का सपना सिद्ध हो गया है। यह दूसरा सर्जिकल स्ट्राइक है विश्व के लिए पहला ऐतिहासिक बड़ा निर्णय है इस फैसले से बड़े लोगों ने जो पैसा दबा कर रखे हैं वे पैसे निकलेंगे जो गरीबों तक पैसा जायेगा देश के विकाश कार्यों में पैसे का उपयोग किया जायेगा।
बुधवार को अनूपपुर दौरे में आये सूबे के मुखिया ने मोदी सरकार के फैसले की तारीफ़ की। शिवराज ने गरीब किसानों को आने वाले दिक्कतों का ख्याल रखा। शिवराज ने अपने निराले अंदाज से इस फैसले का स्वागत आम लोगों से पूछा फैसला सही किया कि नहीं..., अब निकालो काले कमाई के कुबेरों अब तो पैसे ट्रक से लाने होंगे। उन्होंने कहा ईमानदारी के पैसे सबके बदले जायेंगे कोई चिंता न करें।