Loading...
अभी-अभी:

अच्छी किताबें पढ़ना आपके दिमाग के लिए है बेहद फायदेमंद 

image

Nov 22, 2016

किताबों से हमारा नाता बचपन से ही शुरू हो जाता है। बड़े-बड़े चित्रों से सजी कहानी की किताबें, फिर स्कूल की किताबें...। उस समय से ही हम किताबों के महत्व के बारे में जानने लगते हैं। कोर्स की पुस्तकों से इतर किताबें आपकी बेहतरीन साथी साबित होती हैं और जीवन की एकरसता को तोड़ती हैं। मनोरंजन का साधन व स्ट्रेस बस्टर कोई अच्छी कहानी पढ़ते वक्त आप उसमें इस कदर खो जाते हैं कि पढ़ाई का सारा तनाव कुछ देर के लिए भूल जाते हैं। इससे आपका दिमाग तरो-ताजा हो जाता है। जब आप किसी असफलता से दुखी हों या आपके मन में नकारात्मक विचार आ रहे हों, तो किताबें आपका हौसला बढ़ाती हैं।

दिमाग को रखती हैं स्वस्थ
अच्छी किताबें पढ़ना आपके दिमाग के लिए अच्छी कसरत साबित होता है। यदि आप कोई नॉवेल भी पढ़ रहे हैं, तो आपको उसके विभिन्ना किरदारों, उनकी पृष्ठभूमियों, उनके अतीत व कहानी के तमाम सब-प्लॉट्स को याद रखना पड़ता है। यह दिमागी कसरत आपकी पढ़ाई में भी बड़ा फायदा देती है।

वर्बल स्किल्स में निखार
किताबें पढ़ने से आप लगातार अनेक नए शब्द सीखते चलते हैं। फिर आप अपने विचारों को बेहतर ढंग से पेश कर सकते हैं। इससे आपको उन परीक्षाओं में मदद मिल सकती है, जिनमें लैंग्वेज स्किल्स आंकी जाती हैं। साथ ही ग्रुप डिस्कशन व इंटरव्यू में भी आप सबको प्रभावित कर सकते हैं।

बेहतर वक्ता बनने में मदद पुस्तकें पढ़ने से आपको व्यापक शोध तथा विश्लेषण प्राप्त होता है। ज्ञान के इस भंडार की सहायता से आप विभिन्ना वर्गों व क्षेत्रों के लोगों के साथ बेहतर संवाद स्थापित कर सकते हैं। यदि आप किसी ऐसी फील्ड में करियर बनाने जा रहे हैं, जिसमें लोगों से संपर्क और संवाद स्थापित करना होता है, तो किताबें आपकी मदद करेंगीं। एकाग्रता में सुधार किताब पढ़ना ध्यान लगाने के समान होता है। आप दुनिया से कटकर पूरी तरह किताब में डूब जाते हैं। इससे आप फोकस करना और एकाग्रचित्त होना सीखते हैं।