Nov 23, 2016
रीवा। जिले में चोरो का आतंक बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बिन्ध्यबिहार कालोनी का है जहाॅ घर में घुसे चोरो ने असफल होने पर बौन्ड्री के अन्दर खडी दो गाडियों में आग लगा दिया। मंगलवार देर रात में मुकुल श्रीवास्तव के घर में उस समय अफरातफरी मच गई, जब बाहर खडी दो गाडियाॅ धू.धू कर जलने लगी। आहट पाकर घर के सदस्य निकलें और आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन दोनो गाडियाॅ, कूलर पंखें सहित लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। सबसे अच्छी बात यह रही कि समय पर घर के लोगों को पता चल गया।
स्थानीय निवासी राबेन्द्र दुवेद्दी ने बताया कि कालोनी में रहना मुश्किल हो रहा है, पुलिस रात में गश्त नहीं लगती है, सड़कों पर लाइट की भी समस्या बनी रहती है। पीडित ने बताया कि दो लाख रुपए का नुकसान हुआ है। वही थाना प्रभारी अरूण सोनी ने कहा कि गस्त बढा दी गई है। चोरों का पता लगाया जा रहा है।