Loading...
अभी-अभी:

1 जुलाई तक जारी किया जायेगा UPSC का परिणाम, यहां चेक करें छात्र

image

Jul 9, 2018

ऐसे छात्रों के लिए यह खबर काफी लाभदायक साबित हो सकती है जिन्होंने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की प्रारंभिक परीक्षा (preliminary exam) 2018 में हिस्सा लिया था दरअसल, इस भर्ती परीक्षा का परिणाम आयोग जल्द ही जारी करने वाला है ऐसे उम्मीदवार जो इस परीक्षा का हिस्सा रहे थे वे अपना परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से चेक कर सकते है बता दे कि आयोग परीक्षा परिणाम 1 जुलाई तक जारी कर सकता है।

आयोग के चैयरमेन अरविंद सक्सेना के मुताबिक सोमवार को यानि 9 जुलाई को यूपीएससी की रिजल्ट जारी करने की तारीख की घोषणा कर सकता है जहां 15 जुलाई तक नतीजें आने की संभावना है बता दें कि यूपीएससी हर साल तीन चरणों में परीक्षा का आयोजन करता है जिसमे प्रथम चरण में प्रारंभिक परीक्षा, द्वितीय चरण में मुख्य परीक्षा और तृतीय तथा अंतिम चरण में साक्षात्कार का आयोजन किया जाता है।

गौरतलब है कि लोक सेवा आयोग (UPSC) ने प्रारंभिक परीक्षा (preliminary exam) 2018 का आयोजन गत माह 3 जून को किया था इस परीक्षा में कुल 3 लाख छात्र सम्मिलित रहे थे इस परीक्षा का परिणाम जारी करने के बाद अब आगामी 1 अक्टूबर, 2018 को आयोग मुख्य परीक्षा (UPSC Civil Services Main Exam) 2018 का आयोजन करेगा इस परीक्षा में वे ही उम्मीदवार शामिल हो सकेंगे जो प्रारंभिक परीक्षा में सफल होंगे।