Loading...
अभी-अभी:

शाहरुख बोले, 'रईस' का मतलब धनवान नहीं, बड़े दिलवाला

image

Dec 8, 2016

26 जनवरी 2017 को रिलीज होने जा रही फिल्म 'रईस' का ट्रेलर बुधवार को फिल्म अभिनेता शाहरुख खान ने लॉन्च किया और देश के कई बड़े शहरों के ऑडिटोरियम में बैठे दर्शकों के सवालों के रोचक जवाब देकर अपने फैन्स को खुश किया। रायपुर के प्रभात टॉकीज में डिजीटल सिनेमा चेन यूएफओ ने इसका लाइव प्रसारण किया। हालांकि रायपुर के दर्शकों के लिए खान से संवाद करने की व्यवस्था नहीं की गई थी लेकिन रायपुरवासियों ने देखा कि किस तरह बड़े शहरों के युवा शाहरुख खान से लाइव बात करने के लिए उत्साहित थे।
किंग खान ने जारी किया रईस का नया पोस्टर .लो जी अब आ गए शाहरुख़
स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स होस्ट करने के लिए शाहरुख-सलमान को मिले इतने करोड़!
टॉकीज में बैठे दर्शकों ने देखा कि पहले शाहरुख ने ट्रेलर लॉन्च किया जिसे मुंबई, अहमदाबाद, कोलकाता, दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, सहित अनेक शहरों के लोगों ने लाइव देखा। इसके बाद दर्शकों में सवाल पूछने की होड़ मच गई। हालांकि हरेक शहर से कुछ ही दर्शकों को मौका मिला। प्रश्न का उत्तर मिलते ही दर्शक खुशी के मारे चीख पड़ते और शाहरुख हाथ हिलाकर फ्लाइंग किस करके अभिवादन स्वीकार करते। अहमदाबाद के लोगों से गुजराती में तो कोलकाता के दर्शकों से बंगाली भाषा में बात करके लोगों का दिल जीता।

मुझे लाइन में लगने की जरूरत नहीं 
एक युवती ने पूछा कि 'नोट बंदी के बाद देशभर की जनता परेशान है और बैंकों में पैसे निकालने के लिए लाइन लगानी पड़ रही है। ऐसे में क्या आपको भी परेशानी हो रही है।' इस पर शाहरुख ने जवाब दिया कि वह बहुत सी कंपनियों के प्रोडक्ट के विज्ञापन करते हैं। जो चीज चाहिए वह उन्हें घर बैठे मिल जाती है।

कोई धंधा छोटा नहीं होता
एक युवा के सवाल पर शाहरुख ने फिल्म का एक डॉयलाग सुनाया कि कोई भी धंधा छोटा या बड़ा नहीं होता। आदमी चाहे तो छोटे धंधे से भी अमीर बन सकता है।

नवाजुद्दीन एक बेहतर कलाकार
फिल्म में उनके साथ काम करने वाले कलाकारों की तारीफ में शाहरुख बोले, नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक बेहतर कलाकार हैं। सालों बाद फिल्म इंडस्ट्री को मंजा हुआ अभिनेता मिला है। जो अपने दमदार अभिनय से किरदार को जीता है।