Loading...
अभी-अभी:

स्वंय का पैसा लगाकर बनवाया शौचालय अब पैसों के लिए भटक रही महिला

image

Feb 15, 2017

सागर। स्वच्छता और शौचालय निर्माण के लिए सरकार ग्रामिणों की हर संभव मदद कर रहा है। लेकिन सरकार का यह प्रयास लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।मामला सागर के सिहोरा गांव का है, जहां पर लोगों के घरों में शौंचालय नहीं बना हैं, लेकिन सरकारी कागजों के अनुसार लोगों के घरों में घर बन गया है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब एक महिला शौंचालय का पैसा निकालने बैंक गई। लेकिन पता चला कि उसके पैसे किसी और ने निकाल लिए हैं।

गांव में कई मामले ऐसें हैं जिसमें लोगों ने अपनी जमा पूंजी से जैसे तैंसे अपने घर में शौचालय निर्माण तो करा लिय़ा, लेकिन महिनों बाद भी नियमानुसार सरकार से मिलने वाली 12 हजार की राशि उन्हे नहीं दी जा रही है। साथ ही एक मामला ऐसा भी जिसमें हितग्राही का आरोप है कि बैंक की मिली भगत से उसे मिलने वाले 12 हजार उसके खाते से निकालकर सरपंच के किसी प्रतिनिधि को दे दिए गए। अब ये पीड़ित अपनी गुहार लेकर सरपंच, सचिव से लेकर सीइओ और कलेक्टर तक को गुहार लगा चुके हैं। लेकिन इन ग्रामीणों की कहीं सुनवाइ नहीं हो रही है। पीड़ितों ने थाने में भी एफआईआर करने की कोशिश की मगर पुलिस ने जांच का आश्वासन देकर मामले को दबाने की कोशिश  कर रहें है।