Feb 15, 2017
ग्वालियर। अब कैदियों को जेल से भागने पर गोली मार दी जाएगी। जेल ब्रेक की घटना के बाद मौका का मुआयना करने आए मीणा ने कहा। उन्होंने जेल में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने की जानकारी भी दी। एडीजी मीणा ने कहा कि मुरैना में जेल ब्रेक की घटना गंभीर है। अभी तक सामने आए तथ्यों के आधार पर इसे स्टाफ की लापरवाही का नतीजा कहा जा सकता है। जेलों में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसलिए सुरक्षा के इंतजाम और बढ़ाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जेलों में स्पेशल ब्रांच के कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा। पहले से पदस्थ कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जेल प्रहरियों को दी गईं 410 मस्कट राइफल्स को आगामी 15 दिन के भीतर जमा करा लें और उन्हें नई एसएलआर व थ्री नॉट थ्री रायफल्स दी जाएंगी। मीणा ने कहा कि उनका विभाग जेल ब्रेक के मामलों को गंभीरता से ले रहा है। इन्हें रोकने को पुख्ता उपाय भी तय किए जा रहे हैं। सभी जेल अधीक्षकों को सात दिन के भीतर अपनी-अपनी जेल की चेकिंग करनी होगी। इस दौरान जो कमी मिले उसके बारे में जेल मुख्यालय को अवगत कराने और उसे दुरुस्त कराने के निर्देश दिए गए।