Nov 15, 2016
विदिशा। बजरंग दल नेता दीपक कुशवाह की हत्या के बाद रविवार को भड़की हिंसा के बाद आज कर्फ्यू में ढील दी गई है। कर्फ्यू में मिली ढील के चलते लोग जरूरत के सामान की खरीदारी में लगे हैं। पीछले 24 घंटों में किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है।
ज्ञात हो कि शनिवार दोपहर शहर के बक्सरिया क्षेत्र में बजरंग दल नेता दीपक कुशवाहा की हत्या के बाद भड़की हिंसा में कई मकान, दुकान व वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था। हालात बिगड़ते देख प्रशासन ने रविवार को शहर में कर्फ्यू लगा दिया था, जो सोमवार को पूरे दिन जारी रहा।
कलेक्टर अनिल सुचारी ने बताया, “हालात में सुधार आने पर मंगलवार सुबह नौ बजे से 12 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई है, ताकि लोग अपनी जरूरत का सामान खरीद सकें। दोपहर बाद हालात की एक बार फिर समीक्षा होगी और उसके बाद आगे क्या किया जाए इसका फैसला होगा।” कर्फ्यू में मिली ढील के बाद कोतवाली थाना क्षेत्र की दुकानें खुली हुई हैं और लोग जरूरत का ज्यादा से ज्यादा सामान खरीदने में लगे हैं। वहीं सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है, जो गश्त लगा रहे हैं।