Nov 15, 2016
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आगाज आज से शुरू हो गया। सत्र के शुरुवात होने से पहले ही कांग्रेसियों ने हंगामा शुरु कर दिया। कांग्रेस विधायकों ने बैलगाड़ी और काले कपड़े पहनकर हंगामा किया, वहीं सत्तापक्ष ने भी मोदी के नारे लगाये। कांग्रेस ने सरकार को सदन में घेरने की रणनीति पहले से ही तैयार कर ली है। सत्र की कार्यवाही के शुरुवात में ही 10 मिनट के लिए सत्र स्थागित रहा। सदन में मंत्री अजय चंद्राकर और पुन्नूलाल मोहिले के विभागों से जुड़े सवाल प्रश्नकाल के दौरान उठने की कयास भी लगाए जा रहे है। इसके अलावा धान खरीदी का मामला प्रमुख मद्दा रहेगा। क्यों कि आज से छत्तीसगढ़ में धान खरीदी केन्द्र भी खुल रहे हैं।
इन मुद्दों पर होगी बहस
- नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव, भूपेश बघेल और धनेन्द्र साहू ध्यानाकर्षण के जरिये मनरेगा के तहत मजदूरी भुगतान लंबित होने का मामला जोरशोर से उठायेंगे।
- ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिये विपक्षी सदस्य डॉ प्रीतम राम और लखेश्वर बघेल कुपोषित बच्चों की संख्या में हुई वृद्धि का मामला उठाएंगे।
- नियम 139 के तहत प्रदेश में महिला उत्पीड़न की घटनाओं से वृद्धि होने से उपजी समस्या का मुद्दा भी उठाया जायेगा।