Jan 13, 2017
नई दिल्ली। खाने की क्वॉलिटी पर सवाल उठाने वाले बीएसएफ के एक जवान का विडियो वायरल होने के बाद आर्मी के एक जवान लांस नायक यज्ञ प्रताप ने कहा है कि उससे जबरन घरेलू काम कराया जा रहा है।
टीवी चैनलों की रिपोर्ट के मुताबिक, जवान यज्ञ प्रताप ने पीएम से शिकायत सुलझाने की अपील करते हुए कहा है कि अगर जांच में मुझे गलत पाया जाए तो फांसी पर लटका दिया जाए। सेना का कहना है कि इतने बड़े संगठन में व्यक्तिगत स्तर पर शिकायतों की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। सेना में शिकायतों को सुलझाने का असरदार सिस्टम है और ज्यादातर को संतोषजनक ढंग से सुलझा लिया जाता है। यज्ञ प्रताप की शिकायत को भी ध्यान में लिया गया है और मौजूदा सिस्टम के तहत उसे सुलझाया जा रहा है।